CPIM leader A Vijayaraghavan Big Allegation On Rahul and Priyanka Gandhi: CPI(M) पोलित ब्यूरो के सदस्य ए विजयराघवन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर बड़ा दावा किया है। ए विजयराघवन ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी ने अल्पसंख्यक (मुस्लिम) सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से वायनाड में जीत हासिल की थी। इससे पहले केरल सीएम पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रियंका गांधी जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) के समर्थन से चुनाव लड़ रही हैं।
दरअसल विजयराघवन वायनाड के बाथरी में सीपीआई एम वायनाड पार्टी के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वायनाड से 2 लोग जीते हैं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी। उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी किसके समर्थन से दिल्ली पहुंचे? क्या मुस्लिम सांप्रदायिक (muslim communalism) गठबंधन के मजबूत समर्थन के बिना वे जीत सकते थे?
सीपीआई (एम) नेता ने कहा कि प्रियंका गांधी ने भी यहां से चुनाव लड़ा था। उनकी रैलियों के दौरान आगे और पीछे कौन लोग थे? वे अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के सबसे चरमपंथी तत्व थे, वे कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व हैं. जब ईएमएस (केरल के पहले सीएम) पहले चुनाव लड़ रहे थे, तो केंद्रीय मंत्री उन्हें हराने के लिए यहां आए थे।
कांग्रेस ने भी किया पलटवार
वहीं विजयराघवन की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जब अमित शाह ने आंबेडकर का अपमान किया था, तो सबसे पहले पिनाराई विजयन को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी, लेकिन उनकी पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य इस तरह का बयान दे रहे हैं।
केरल सीएम पिनाराई विजयन ने भी किया था दावा
बता दें कि इससे पहले केरल सीएम पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रियंका गांधी जमात-ए-इस्लामी (Jamaat-e-Islami) के समर्थन से चुनाव लड़ रही हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता पिनाराई विजयन ने एक राजनीतिक बयान में दावा किया था कि प्रियंका गांधी जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठन के समर्थन से चुनाव लड़ रही हैं। ये बयान केरल की राजनीतिक घटनाओं और कांग्रेस के खिलाफ वामपंथी दलों की तीखी प्रतिस्पर्धा के संदर्भ में दिया गया था। विजयन का ये बयान तब आया था, जब केरल में कांग्रेस और वामपंथी गठबंधन (एलडीएफ) के बीच राजनीतिक तनाव चरम पर था। उन्होंने कांग्रेस और जमात-ए-इस्लामी के बीच संबंधों पर सवाल उठाए थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक