Share Market Investment: लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Limited) ने हाल ही में रक्षा मंत्रालय के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इस समझौते के तहत Indian Army के लिए कुल 7 हजार 628 करोड़ की लागत से K9 Vajra automatic तोपें खरीदी जाएंगी. यह तोप अत्याधुनिक तकनीक (Share Market Investment) से लैस है.

इसमें लंबी दूरी तक सटीक फायर करने की क्षमता है, जिससे भारतीय सेना की आक्रामक क्षमता को मजबूत करने में मदद मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्रालय 100 से ज्यादा वज्र तोपें खरीद रहा है, जिनमें से ज्यादातर को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात किया जाएगा.

एलएंडटी शेयर की कीमत

शुक्रवार को लार्सन एंड टूब्रो के शेयर 82.35 रुपए या 2.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3 हजार 630.60 रुपए पर क्लोज हुए. शेयर की 52 हफ्तों की सबसे ऊंची कीमत 3 हजार 963.00 रुपए रही. वहीं सबसे कम कीमत 3 हजार 175.50 रुपए रही है. एलएंडटी ने पिछले तीन सालों में 101.94 प्रतिशत और पिछले पांच सालों में 176.67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

रक्षा मंत्रालय से मिला ऑर्डर (Share Market Investment)

रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय सेना के लिए 155 मिमी/52 कैलिबर के9 वज्र-टी ऑटोमैटिक गन की खरीद के लिए एलएंडटी के साथ एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. यह खरीद ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल के तहत की जा रही है और इससे भारत के रक्षा क्षेत्र की आत्मनिर्भरता मजबूत होगी.

सरकार का कहना है कि K9 वज्र-T तोपों से भारतीय सेना के तोपखाने के आधुनिकीकरण में तेजी आएगी और इसकी उच्च स्तरीय परिचालन तत्परता भी बढ़ेगी.

इस तोप की खासियत इसकी क्रॉस-कंट्री मोबिलिटी और सटीक हमला करने की क्षमता है, जो हर तरह की भौतिक परिस्थितियों में काम करने में सक्षम है. यह तोप ऊंचाई वाले इलाकों में भी पूरी क्षमता के साथ काम कर सकती है.