Amit Shah on Ambedkar: केंद्रीय गृहमंत्री के बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का देशभर में विरोध हो रहा है. विपक्ष के नेता लगातार अमित शाह के बयान की निंदा कर रहे हैं और माफी मांगने की बात कह रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर बसपा सुप्रीमो का इस मसले पर बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बीजेपी-कांग्रेस पर हमला बोला है.
कांग्रेस कर रही स्वार्थ की राजनीति
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ”परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का श्री अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुँचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति.”
एक ही थैली के चट्टे-बट्टे
बसपा अध्यक्ष ने आगे कहा, ”बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयाइयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियाँ एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं व बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवाँ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियाँ बीएसपी को आघात पहुँचाने के षडयंत्र में लगी रहती हैं.”
BSP सरकार में ही मिला बाबा साहेब को सम्मान
मायवती ने कहा कि ”वास्तव में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिल पाया, जो इन जातिवादी पार्टियों को हज़म नहीं. ख़ासकर सपा ने तो द्वेष के तहत नए जिले, नई संस्थाओं व जनहित योजनाओं आदि के नाम भी बदल डाले.”
BSP ने किया देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी ने 24 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है. इसके पहले मायावती ने कहा कि शाह की टिप्पणी से लोगों के दिलों को ठेस पहुंची है, गृह मंत्री अपना बयान वापस लें.
Amit Shah on Ambedkar: अंबेडकर को लेकर अमित शाह की टिप्पणी
गौरतलब है कि 17 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में अंबेडकर को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था, “अभी एक फ़ैशन हो गया है.. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.”
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी हाजिर हों… हिंदूवादी नेता की याचिका पर हो रही सुनवाई, इस दिन होनी है पेशी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक