राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आज की हमारी डिजिटाइज्ड लाइफ हमें सामान्य जीवन से कोसो दूर ले आयी है , ये दुनिया भी बेहद खूबसूरत है, हमें बहुत कुछ सिखाती है। आज विश्व भर में डिजिटल – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स इस वर्चुअल दुनिया में कई विधाओं के अनेको रंग से रूबरू कराते है ; ऐसा ही कुछ मंज़र था सेज यूनिवर्सिटी भोपाल के ऑडिटोरियम रॉयल सेज हॉल का जहाx 500 से अधिक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स एक साथ थे। अवसर था सेज यूनिवर्सिटी में इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड्स 2024 का जहाँ कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। हाल में इन डिजिटल सितारों की गूंज तालियों की गरगराहट के साथ बनी रही। कार्यक्रम की शुरूआत शाम 4 बजे रेड कॉरपेट इन्फ्लुएंसर और गेस्ट की इंट्री के साथ हुई। रॉयल सेज हॉल में इन्फ्लुएंसर को देखने व सुनने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड़ इक्ट्ठा हो गई। शाम 5 से 6 बजे के बीच ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन एंड चेक इन शुरू हो गया।

बच्चों ने बहुत कुछ सीखा

प्रोग्राम में चलने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक और बने फोटो बूथ्स ने जान डाल दी। इसके बाद बच्चों ने लाइव सेशन के दौरान सोशल मीडिया अपडेट के साथ-साथ #IIA 2024 का हैश टेग लगाया। हर स्टूडेंट्स ने इन इन्फ्लुएंर्स की तस्वीर अपनी फोन गैलरी में खींचकर डालनी शुरू कर दी। जिसे देखों वह इन डिजिटल सितारों के साथ अपनी स्क्रीन शॉट लेने में बिजी दिखा। होस्ट सीइएम ने प्रोग्राम की शुरुआत की। उसके बाद मयंक ने अपने कॉमेडी एक्ट से सबका दिल जीत लिया। शाम 7बजे सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल और चीफ गेस्ट एक्टर स्नेहिल मेहरा का आगमन हुआ। इनके आने के बाद सेज ग्रुप की एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर शिवानी अग्रवाल ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य की चर्चा की। इसके बाद ARIN GROUP के जबरदस्त परफॉरमेंस ने अतिथियों का मन मोह लिया। चीफ गेस्ट स्नेहिल मेहरा ने हॉल में बैठे सारे स्टूडेंट्स को लाइफ की बहुत सी अनछुई पहलुओं से अवगत कराया। उनकी बातों से बच्चों ने बहुत कुछ सीखा।

एक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर शिवानी अग्रवाल ने की प्रशंसा

कार्यक्रम के दौरान सेज ग्रुप की कार्यकारी निदेशक शिवानी अग्रवाल ने डिजीटल इन्फ्लुएंसर की जोरदार प्रशंसा करते हुए कहा कि इस समारोह का मुख्य उद्देश्य उन डिजिटल सितारों को मान्यता देना है, जिन्होंने अपने प्रभावशाली कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया है, और लाखों लोगों को प्रेरित किया है। इसमें कोई शक नहीं कि ये डिजिटल सितारे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं। इन्होंने अपने बेहतरीन कार्य के जरिए घर-घर तक अपनी पहुंच बना ली है ।

स्नेहिल मेहरा और टीवी एक्टर रफी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक स्नेहिल मेहरा और टीवी एक्टर मिस्टर रफी मलिक विशेष रुप से मौजूद रहे। कुल 40 डिजीटल इन्फ्लुएंर्स सीएमड इंजीनियर संजीव अग्रवाल और मुख्य अतिथि स्नेहिल मेहरा के हाथों सम्मानित किए गए। बाद में टीवी एक्टर मिस्टर रफी मलिक ने प्रोग्राम को ज्वाइन किया। प्रमुख इन्फ्लुएंसरों के रुप में निधि कौशिक (प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर), आशीर्देव दांडे (मोटो व्लॉगर और मैजिशियन), अजय वेद (रेडियो जॉकी), फराज़ (स्टंट राइडर), श्रेयश गुप्ता (शेफ), सुषांत कौशल (उद्यमी), मैक मुकेश (प्रसिद्ध कोरियोग्राफर) और सम्राट गौर (यूट्यूबर) ने विशिष्ट अतिथि के रुप में कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देकर चार चांद लगा दिया। अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग इन्फ्लुएंसर को वाइस चांसलर डॉक्टर अंकुर सक्सेना, पूर्व कुलपति डॉक्टर नीरज उपमन्यु, रजिस्टार डॉ. नवीन ढिंगरा, प्रोफेसर डॉक्टर स्वाति शर्मा, डॉक्टर अमृता राजपूत के हाथों सम्मानित किया गया। साथ ही एक्टर स्नेहिल वर्मा को इंटरटेनमेंट और डिजीटल जगत में उनके विशेष योगदान के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा खास तौर पर पुरुस्कृत किया गया।

स्टूडेंट्स ने सोशल क्रिएटर्स के साथ की इंट्रेस्टिंग बातचीत

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां व मनोरंजक गतिविधियों ने प्रोग्राम को रोचक बनाए रखा। इन्फ्लुएंर्स को सम्मानित करने के बाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स सोशल मीडिया ट्रेंड्स के इन प्रमुख सितारों से मिले उनसे बातचीत की। बच्चों ने कई सवाल पूछे ,जिसके कई रोचक जवाब इन सोशल क्रिएटर्स ने दिए और अपने जीवन के बेहतरीन अनुभव वहां मौजूद ऑडिएंस के साथ साझा किए। डिजीटल सितारों के सम्मान में आयोजित इस क्रार्यक्रम ने इन्फ्लुएंर्स को एक बड़ा मंच दिया। साथ ही साथ सेज ग्रुप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने भोपाल शहर को राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी पहचान दी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m