कुंदन कुमार/पटना: बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. जहां एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पटना आ करके हमेशा दिल गार्डन गार्डन हो जाता है. बहुत खुशी की बात है कि सीता मैया की जन्मस्थली पर जा रहे हैं.
कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
आगे गुलशन ग्रोवर ने कहा कि एक सुंदर कार्यक्रम है. आप सभी को शुभकामनाएं और धन्यवाद. आपको बता दें कि गुलशन ग्रोवर पटना एयरपोर्ट से सीधे सीतामढ़ी गए हैं, जहां एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
जुबिन नौटियाल भी पहुंचे थे पटना
गौरतलब है कि इसके पहले शनिवार को प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल राजधानी पटना पहुंचे थे. उन्होंने राजगीर महोत्सव में शनिवार की रात अपनी गायकी से समां बांध दिया. इस दौरान भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
कौन हैं गुलशन ग्रोवर
गुलशन ग्रोवर का जन्म 21 सितंबर 1955 को दिल्ली में हुआ. इन्होंने 1980 में आई फिल्म ‘हम पांच’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद से अब तक गुलशन ग्रोवर ने 160 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड के पॉपुलर खलनायकों में गुलशन ग्रोवर का नाम भी आता है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: अरविंद केजरीवाल के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार, कहा- ‘पूर्वांचल के लोग सब जानते हैं’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें