दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक कार दीवार तोड़कर घर के अंदर घुस गई। घर के सामने खड़े स्कूटी चालक और बच्ची बाल बाल बच गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, वार्ड क्रमांक 5 किशोरी मोहल्ला में एक बड़ा हादसा टल गया। कन्या शाला स्कूल के पास शिक्षक अशोक बर्मन के घर के अंदर एक कार घुस गई। बताया गया कि स्विफ्ट कार दीवार तोड़ते हुए घर के अंदर जा घुसी।

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में दो मौत, एक गंभीरः नेशनल हाइवे पर कार और बाइक में हुई सीधी भिड़ंत

घर के सामने खड़े स्कूली चालक और बच्ची बाल बाल बच गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में शिक्षक का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मकान मालिक ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत से भड़का आक्रोशः गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, डंपर ने एक किमी तक घसीटा, दोनों पैर कटे

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m