Bihar News: राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जंगल राज के युवराज (तेजस्वी यादव) जब उपमुख्यमंत्री के रूप में विधानसभा में बैठे थे और उस दौरान हम विपक्ष में थे, तो आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट आई थी. रिपोर्ट में हमने सदन में खुलकर 94 लाख परिवारों के लिए नौकरी और रोजगार में अवसर देने की मांग की थी, तब उन्होंने एक शब्द नहीं बोला था. 

‘बिहार की जनता का सम्मान नहीं करेंगे’

आगे उन्होंने कहा कि माइक तक बंद करवा दिया गया था, लेकिन आज सत्ता से बाहर जाने के बाद ये लोग घड़ियाली आंसू बहाते हैं. वे (तेजस्वी यादव) कभी गरीबों के हितैषी नहीं रहे. वे सत्ता तक पहुंचने के लिए हर वादा करेंगे, हर समझौता करेंगे, लेकिन बिहार की जनता का सम्मान नहीं करेंगे. 

‘बिहार की जनता 2025 में करेगी साबित’

वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘अलविदा यात्रा’ वाले बयान पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि ये जनता तय करेगी कि अलविदा किसे कहना है, जो बोल रहे हैं, उनका (राजनीतिक करियर का) शिखर 2020 में आ गया, अब वे नीचे ही जाएंगे. लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने हैं, उपचुनाव के परिणाम सामने है. पिछली बार 2020 में कुछ भ्रम के कारण उन्हें (राजद) फायदा मिल गया. उनकी ऊपरी सीमा 20, 25 या 30 सीटों से ज्यादा नहीं है. बिहार की जनता 2025 में इसे साबित करेगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बॉलीवुड अभिनेता गुलशन ग्रोवर पहुंचे पटना, कहा- दिल गार्डन-गार्डन हो गया