मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. इस्लामिया इंटर कॉलेज में गूगल मैप द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर पहुंचे दो परीक्षार्थी यूपीपीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए लेट पहुंचे और उन्हें एंट्री नहीं मिल पाई. गूगल मैप में इस्लामिया इंटर कॉलेज के मुख्य गेट की लोकेशन दिखाई जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने उस गेट को बंद कर रखा था.
इसे भी पढ़ें- ‘BJP हिन्दू आतंकवादी संगठन है, देश को बर्बाद करना चाहती है’… सपा विधायक ने कब और क्यों कही ये बात?
बता दें कि जब दोनों परीक्षार्थी मुख्य गेट पर पहुंचे, तो गेट बंद था. जिसके कारण उन्हें दूसरे गेट की ओर जाना पड़ा. दूसरे गेट तक पहुंचने में कुछ समय लग गया और वे परीक्षा के समय से तीन मिनट लेट हो गए. इसके बाद प्रशासन ने उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया.
कॉलेज प्रशासन ने गांधी पार्क मैदान वाले गेट से ही परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी थी, लेकिन गूगल मैप की जानकारी में यह अंतर नहीं था, जिसके कारण परीक्षार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें