Rajasthan News: ऋषभदेव थाना क्षेत्र उदयपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ढाई साल पहले महिला तांत्रिक के बहकावे में आकर बेटी ने अपनी सौतेली मां का अपहरण कर हत्या कर दी. शव को गोमती नदी किनारे दफना दिया गया. तांत्रिक ने महिला को डायन बताकर यह अपराध करवाया. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर नदी किनारे खुदाई करवाई, जहां महिला का कंकाल बरामद हुआ.
कैसे हुआ खुलासा?
ऋषभदेव थाना क्षेत्र के उगमणा कोटड़ा निवासी संगीता को ढाई साल पहले रात के समय तीन-चार लोगों ने अपहरण कर लिया था. अगले दिन पति सुखलाल ने थाने में Kidnapping Case दर्ज कराया. पुलिस ने जांच में सुखलाल की पूर्व पत्नी के बेटों से पूछताछ की. मनोवैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ.
महिला तांत्रिक का षड्यंत्र
पुलिस की जांच में सामने आया कि सुखलाल का बड़ा बेटा कन्हैयालाल (27) अक्सर बीमार रहता था. इसके लिए वह भोराई घाटा क्षेत्र की एक महिला तांत्रिक के पास गया. तांत्रिक ने बच्चे की बीमारी का कारण उसकी सौतेली मां संगीता को बताया और उसे डायन करार दिया.
हत्या की साजिश
हत्या को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने घटना स्थल को चिह्नित किया और योजना बनाई. एक महीने बाद संगीता का अपहरण कर उसे मारकर गोमती नदी किनारे दफना दिया गया. मौके पर Occult Practices (तंत्र क्रिया) भी की गई.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने संगीता के अपहरण और हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली है. मुख्य आरोपी तांत्रिक, कन्हैयालाल, अनिल, फूलबा, और वाहन चालक में से कुछ फरार हैं. पुलिस ने नदी किनारे खुदाई कर महिला का कंकाल बरामद किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है.
क्या कहा अधिकारियों ने
पुलिस का कहना है कि यह मामला अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र से जुड़ा है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ Murder Case और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. यह घटना समाज में अंधविश्वास और तांत्रिक प्रथाओं के खतरनाक प्रभाव को उजागर करती है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़ें ये खबरें
- Ola Electric का बड़ा ऐलान, 25 दिसंबर को देशभर में खुलेंगे 4 हजार नए ओला स्टोर्स
- ChatGPT for macOS अब Apple Notes और अन्य ऐप्स के साथ कंपैटिबल
- 2025 Honda Activa 125 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और नए बदलावों की पूरी डिटेल
- The Coolest Tech Gadgets : 2025 में आपकी उड़ानों को और भी आरामदायक बना सकते हैं 5 टेक गैजेट्स
- एक कमरा और तीन लोग: धड़ल्ले से चल रही थी नकली नोटों की छापाई, पुलिस ने दी दबिश, खुद को मीडिया फोटोग्राफर बताने वाला निकला मास्टरमाइंड