अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: जिले के दावथ में राजद के बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर सवाल खड़े किए है तथा कहा है कि यह उनकी चुनावी पर्यटन यात्रा है. आज एनडीए में नीतीश कुमार अपने भूमिका को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. अमित शाह कह रहे हैं कि चुनाव के बाद नेता चुना जाएगा. 

‘यह शुद्ध रूप से राजनीतिक पर्यटन है’

कल से शुरू होने वाली प्रगति यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इस यात्रा का बिहार के प्रगति से कोई लेना-देना नहीं है. नीतीश कुमार अपनी राजनीतिक पर्यटन एवं एनडीए में अपने भूमिका को मजबूत करने के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं. वर्तमान में नीतीश कुमार के किसी यात्रा का विकास से कोई सरोकार नहीं है. यह शुद्ध रूप से राजनीतिक पर्यटन है. 

‘हेडलाइन में बने रहने का शगुफा है’

अपने यात्रा का नाम बदलने पर भी सुधाकर सिंह ने तंज कसा तथा कहा कि भाजपा के साथ रहने के कारण नीतीश जी में यह विसंगति आ गई है कि वह भी नाम बदलने में विश्वास करने लगे हैं. देश में कई योजनाओं कार्यक्रम में जगह का नाम बदलते रहते हैं. यह सब मीडिया की हेडलाइन में बने रहने का शगुफा है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद ने राज्यपाल के बयान को बताया गलत, कहा- ‘आप बिहार के राज्यपाल है, संघ के प्रचारक नहीं’