संगरूर. पंजाब में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. जिला पुलिस संगरूर ने इस अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. इस दौरान कई ऐसे अपराधियों को पकड़ा गया है, जो लंबे समय से इस धंधे में लिप्त थे ड्रग्स और शराब की तस्करी करते थे.
पुलिस द्वारा 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने 10 मामले दर्ज कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें से 07 लोग नशे से संबंधित मामलों में और 04 व्यक्ति शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं.
पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 05 मामले दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 57 ग्राम हेरोइन और 01 किलो 250 ग्राम अफीम बरामद की गई.
वही इससे लगा शराब तस्करी पर भी लगाम कसी जा रही है. अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ 05 अन्य मामले दर्ज किए गए. 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर 181.500 लीटर ठेका देसी शराब और 18.750 लीटर अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने ये शराब विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के दौरान जब्त की और संबंधित व्यक्तियों को हिरासत में लिया. आगे भी इस तरह के अभियान चला कर नशा के कारोबारियों को धर पकड़ा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें