Bihar Weather: बिहार में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में ठंड के साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि राज्य का मौसम अधिकतर स्थानों पर अभी कुछ खास बदलने वाला नहीं है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में अगले 3 दिनों के दौरान हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है.  

बारिश के आसार 

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहेगा. वहीं, 27 दिसंबर के आसपास प्रदेश में एक बार फिर बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में कमी आएगी. इसके साथ ही 27 दिसंबर के आसपास प्रदेश में वर्षा के आसार बन रहे है. 22 दिसंबर 2024 दिन रविवार की सुबह भागलपुर जिले का तापमान 2 डिग्री तक पहुंच गया था. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार दोपहर में अधिकतम तापमान 25.5 रहा था. वहीं, 4.1 किमी/घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चली थी.

अलर्ट जारी

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर, 2024 को बिहार के दक्षिण और पश्चिम भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इसकी वजह से मौसम का मिजाज थोड़ा बदल सकता है. मौसम विभाग ने इस बारिश का असर रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, अरवल और औरंगाबाद के लिए अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार आज से शुरू कर रहे ‘प्रगति यात्रा’, JDU ने साफ किया 2025 का एजेंडा