Sanjay Nirupam Attack On SP: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव (Suresh Yadav) के बीजेपी (BJP) पर दिए विवादित बयान के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुरेश यादव ने बीजेपी को हिंदू आतंकवादी संगठन (Hindu terrorist organisation) कहने पर अब शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने निशाना साधा है। सपा विधायक के विवादित बयान पर भड़के संजय निरुपम ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को ‘नमाजवादी पार्टी’ (Namazwadi Party) कर दिया है।
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “यह बहुत ही आपत्तिजनक बयान है। समाजवादी पार्टी के लोग बुनियादी तौर पर नमाजवादी हैं। इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते। भाजपा इस देश की एक मजबूत और दृढ़ पार्टी है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के माध्यम से लगातार तीन चुनाव जीतकर सत्ता में आई है।
‘हमारे खिलाफ बोला तो कर देंगे नंगा…’, Allu Arjun पर ACP ने दिया विवादित बयान, कहा- बहुत ऊंची उड़ान मत भरो नहीं तो…
उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही है। ऐसी पार्टी को आतंकवादी संगठन बताना गैर कानूनी हरकत है। देश की लोकतांत्रिक परंपराओं का अपमान है। बीजेपी की स्थानीय इकाई के लोगों को तत्काल पुलिस में सपा सांसद के खिलाफ पुलिस में जाना चाहिए. ऐसे व्यक्ति की जगह जेल होनी चाहिए।
प्रियांक खरगे पर भी साधा निशाना
वहीं कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी को लेकर भी शिवसेना नेता संजय निरुपम ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे, जो कर्नाटक में मंत्री हैं, उन्होंने देश के गृह मंत्री के बारे में जो विवादित बयान दिया है। वह उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। बेटा अपने पिता की कुर्सी बचाने के लिए यह सब कर रहा है।
जानिए सपा विधायक सुरेश यादव ने क्या कहा था
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव ने कहा, “यह बीजेपी सरकार-सरकार नहीं, बल्कि हिंदू आतंकवादी संगठन है, जो देश को बर्बाद करना चाहती है। समाजवादी पार्टी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक