कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग विद्यालय में सिपाही भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट चल रहा है और लगातार लिखित परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले अभ्यर्थी भी पकड़े जा रहे है. बायोमेट्रिक मिलान के दौरान कल भी एक अभ्यर्थी जो गया जिले का है, उससे पूछताछ की गई, क्योंकि उसका बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो पा रही थी.

एक गिरफ़्तार

दरअसल, जब कड़ाई से पूछताछ किया गया, तो उन्होंने बताया कि स्कॉलर को अपने बदले में बैठाकर परीक्षा दिलवाया था, उसे उन्होंने डेढ़ लाख रुपया भी दिया था. फिलहाल पटना के गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज की गई है. अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये छठा अभ्यर्थी है, जिसे केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती ने स्कॉलर बैठाकर परीक्षा दिलवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 

स्कॉलर का सहारा 

बता दें कि सिपाही भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट 9 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो 15 मार्च तक चलेगा. माना जा रहा है की अभी भी कई अभ्यर्थी जो संदेह के घेरे में है, बोर्ड उसपर नजर रख फिजिकल टेस्ट ले रहा है. अब देखना है की आगे कितने अभ्यर्थियों ने स्कॉलर का सहारा लेकर लिखित परीक्षा पास किया था.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर राजद ने बुलाई बैठक, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रहेंगे मौजूद