दिल्ली में कड़ाके की ठंड अब लोगों को सताने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज दिन की शुरुआत बूंदाबांदी से हुई. IMD ने अगले 5 दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दिल्लीवासियों के लिए अगले कुछ दिन काफी मुश्किल भरा साबित हो सकता है. सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने की उम्मीद है, जिससे जनजीवन प्रभावित होगा. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली का मौसम बदल रहा है, इसलिए मौसम विभाग ने 24 और 25 दिसंबर के लिए एक यलो अलर्ट जारी किया है. दोनों दिन सुबह सघन कोहरा रहने की उम्मीद है, जिसमें अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

दिल्ली के छह इलाकों में प्रदूषण गंभीर: रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 409 था, जिसमें छह इलाकों का प्रदूषण अति गंभीर था.

दिल्ली, एनसीआर के पड़ोसी शहरों नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने सोमवार को सुबह के समय अधिकांश जगहों पर धुंध और हल्का कोहरा तथा कुछ जगहों पर मध्यम कोहरा रहने का अनुमान लगाया है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह के समय आसमान में आंशिक बादल रहेगा और हल्की से बहुत हल्की बारिश होगी. शाम और रात में धुंध और हल्का कोहरा रहेगा.

RSS चीफ मोहन भागवत पर भड़के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, बोले- सत्ता चाहिए थी तो मंदिर-मंदिर करते थे और अब…,’- Avimukteshwaranand Attack On Mohan Bhagwat

दिल्ली में GRAP-4 फिर लागू

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPPCB) ने बताया कि रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता और खराब हो गई. 24 घंटे का AQI 409 पर पहुंच गया, जो “गंभीर” श्रेणी में आता है.

राजधानी में रविवार को पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया और 39 निगरानी केन्द्रों में से 37 ने वायु गुणवत्ता को “गंभीर” में बताया. दिल्ली अभी भी “ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान” (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू कर रहा है, जिसमें कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय शामिल हैं.

कुछ क्षेत्रों में AQI का स्तर 474 तक दर्ज किया गया. शनिवार को AQI का स्तर 370 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” था. शून्य से 50 तक AQI को “अच्छा”, 51 से 100 तक AQI को ‘संतोषजनक”, 101 से 200 तक AQI को ‘मध्यम”, 201 से 300 तक AQI को ‘खराब”, 301 से 400 तक AQI को ‘बहुत खराब” और 401 से 500के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के साथ ही अन्य का राज्यों में अलर्ट जारी किया है. उनमे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों में बारिश होने का अनुमान जताया है. इन सभी राज्यों में पहले से पड़ रही ठंड और बढ़ जाएगी. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश और शीतलहर (Cold Wave) दोनों का अलर्ट जारी किया है.

शीतलहर से ठिठुरेंगे लोग

मौसम विभाग ने बताया कि इस बारिश से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा और मध्य प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट होगी.

यहां हो रही बारिश

ओडिशा, तटीय पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई है, साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में भी भारी बारिश हुई है.

औरेंज अलर्ट जारी

23 दिसंबर से 27 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है, और अगले 24 घंटों में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिलों के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी के साथ ही ठंड भी अधिक होगी.