Odisha News.  भुवनेश्वर: ओडिशा के ढेंकानाल जिले की अभिनेत्री मनोरोमा दास (Manorama Dash) को झूठे वादे और धोखाधड़ी का शिकार बनाकर 8.25 लाख रुपये ठगने के मामले में लिंगराज पुलिस ने जात्रा पार्टी (Jatra Party) के मालिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अमरेश चंद्र साहू है, जो  ओम शिवशक्ति लोकनाट्य पार्टी (OM SIVA SHAKTI) के मालिक और कटक के चाउलियागंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं.

 मनोरोमा दास ने लिंगराज थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उन्होंने फरवरी 2023 से जात्रा पार्टी (Jatra Party) में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम करना शुरू किया. अमरेश ने उन्हें 80,000 रुपये मासिक वेतन देने का वादा किया था, लेकिन बाद में केवल 50,000 रुपये ही दिए.

गिरफ्तार मालिक

एक महीने बाद अमरेश ने मनोरोमा को अपनी पार्टी का साझेदार बनाने और होने वाले मुनाफे को 50-50 प्रतिशत में बांटने का आश्वासन दिया. इस झांसे में आकर मनोरोमा ने न केवल पार्टी के लिए पांच महीने तक काम किया, बल्कि अपने पैसे से अन्य कर्मचारियों को वेतन भी दिया. इसके अलावा, अमरेश ने व्यक्तिगत जरूरतों के लिए उनसे लाखों रुपये उधार लिए, जिसे लौटाने का वादा किया.

फिर ऐसे की धोखाधड़ी और दी धमकी

मनोरोमा ने आरोप लगाया कि अमरेश ने न तो उनका पैसा लौटाया और न ही बकाया वेतन का भुगतान किया. जब उन्होंने बार-बार अपना पैसा वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन्हें गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी.

मनोरोमा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. अमरेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले से ही बालींता थाने में दर्ज एक अन्य मामले में शामिल है.

Click On Photo