Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी है, और अब मौसम का डबल अटैक राज्य के निवासियों को और अधिक ठिठुरने पर मजबूर करेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि करौली में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है। इसके अलावा संगरिया में 5.3 डिग्री, फतेहपुर में 5.4 डिग्री, और चूरू व अलवर में 6.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। बाड़मेर और जालौर में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

बारिश का येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, और चूरू जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 22 दिसंबर की रात से प्रदेश में पहला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 23 और 24 दिसंबर को उत्तर व पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है।
25 दिसंबर से मावठ की संभावना
25 दिसंबर से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसका प्रभाव 25 से 28 दिसंबर तक रहेगा। इस दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसे स्थानीय भाषा में मावठ कहा जाता है। मावठ के कारण न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। शेखावाटी अंचल में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की भी संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- 30 छक्के और 13 चौके…T20 में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इन 2 बल्लेबाजों के कहर से कांपे बॉलर
- जनता को फिर लगेगा बिजली का झटकाः 10% टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव, विद्युत नियामक आयोग ने की सुनवाई
- ओडिशा कांग्रेस में अंतर्कलह ! वरिष्ठ नेता मोहम्मद मुकिम ने प्रदेशाध्यक्ष भक्त चरण दास के नेतृत्व पर सवाल उठाए
- 4,000 किलो विस्फोटक लूट का खुलासा: NIA ने 11 माओवादियों पर चार्जशीट फाइल
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद बदल गए नियम; अब अमोनियम नाइट्रेट खरीदना होगा और मुश्किल



