Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी है, और अब मौसम का डबल अटैक राज्य के निवासियों को और अधिक ठिठुरने पर मजबूर करेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि करौली में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है। इसके अलावा संगरिया में 5.3 डिग्री, फतेहपुर में 5.4 डिग्री, और चूरू व अलवर में 6.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। बाड़मेर और जालौर में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
बारिश का येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, और चूरू जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 22 दिसंबर की रात से प्रदेश में पहला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 23 और 24 दिसंबर को उत्तर व पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है।
25 दिसंबर से मावठ की संभावना
25 दिसंबर से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसका प्रभाव 25 से 28 दिसंबर तक रहेगा। इस दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसे स्थानीय भाषा में मावठ कहा जाता है। मावठ के कारण न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। शेखावाटी अंचल में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की भी संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- महतारी वंदन योजना : सनी लियोनी के नाम पर फर्जी भुगतान मामले में सरकार की बड़ी कार्रवाई, वीरेंद्र गिरफ्तार, वेदमती बर्खास्त, दो अधिकारी निलंबित, एक को नोटिस
- BREAKING : राजपत्रित अधिकारियों का तबादला, दो को दिया गया अतिरिक्त प्रभार
- No Detention Policy End: केंद्र सरकार ने खत्म की नो डिटेंशन पॉलिसी, अब 5वी-8वीं में फेल होने पर नहीं मिलेगा प्रमोशन
- ISBM विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल रामेन डेका, छात्रों को गोल्ड मेडल से करेंगे सम्मानित
- शर्मनाक : मवेशी चरा रहे 11 साल के बच्चे को बहलाकर ले गया युवक, फिर उसके साथ कर डाला अप्राकृतिक दुष्कर्म, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी