Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी है, और अब मौसम का डबल अटैक राज्य के निवासियों को और अधिक ठिठुरने पर मजबूर करेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि करौली में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है। इसके अलावा संगरिया में 5.3 डिग्री, फतेहपुर में 5.4 डिग्री, और चूरू व अलवर में 6.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। बाड़मेर और जालौर में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

बारिश का येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, और चूरू जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 22 दिसंबर की रात से प्रदेश में पहला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 23 और 24 दिसंबर को उत्तर व पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है।
25 दिसंबर से मावठ की संभावना
25 दिसंबर से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसका प्रभाव 25 से 28 दिसंबर तक रहेगा। इस दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसे स्थानीय भाषा में मावठ कहा जाता है। मावठ के कारण न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। शेखावाटी अंचल में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की भी संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- Jharkhand : DGGI ने किया 250 करोड़ के GST घोटाले का पर्दाफाश, सिंडिकेट के मास्टरमाइंड लोहा कारोबारी प्रदीप कलबलिया भेजा गया जेल
- मौत की ठोकरः तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आए 3 छात्र, 2 की उखड़ी सांसें, 1 गंभीर घायल
- दिल्ली पुलिस को बड़ी सौगात: गृह मंत्रालय ने मंजूर किए 653 करोड़ के 26 नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स
- लव जिहाद मामले में कोर्ट का फैसला: राम प्रजापति बताकर शादी करने वाले इमरान को 3 साल की सजा, 28 हजार का जुर्माना भी लगाया
- राज्यसभा उपचुनाव में कथित फर्जीवाड़े के आरोपी नवनीत चतुर्वेदी गिरफ्तार, आज रोपड़ कोर्ट में पेशी