Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी है, और अब मौसम का डबल अटैक राज्य के निवासियों को और अधिक ठिठुरने पर मजबूर करेगा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बारिश और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि करौली में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है। इसके अलावा संगरिया में 5.3 डिग्री, फतेहपुर में 5.4 डिग्री, और चूरू व अलवर में 6.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। बाड़मेर और जालौर में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

बारिश का येलो अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, और चूरू जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 22 दिसंबर की रात से प्रदेश में पहला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 23 और 24 दिसंबर को उत्तर व पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है।
25 दिसंबर से मावठ की संभावना
25 दिसंबर से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसका प्रभाव 25 से 28 दिसंबर तक रहेगा। इस दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसे स्थानीय भाषा में मावठ कहा जाता है। मावठ के कारण न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। शेखावाटी अंचल में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की भी संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- 5 साल बाद सरकार गिरने का जिन्न आया सामने: कांग्रेस के दो दिग्गज दो पूर्व सीएम आमने -सामने, कांग्रेस की सियासी नूराकुश्ती में कूदी बीजेपी
- इनका वेतन रोकिए..! सीएम की समीक्षा बैठक से नदारद रहे अफसरों पर मंडलायुक्त का एक्शन, विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को भेजा पत्र
- आज लखनऊ लौटेंगे शुभांशु शुक्ला, सीएम योगी से होगी मुलाकात, लोकभवन में होगा सम्मान समारोह
- मछली परिवार और उसके सहयोगियों की आपराधिक कुंडली: 14 लोगों पर 60 से ज्यादा मुकदमे, सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप, आज सीमांकन को लेकर होगी बड़ी कार्रवाई
- तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, गरीबों का मताधिकार छीनना चाहते हैं प्रधानमंत्री


