Bihar News: राज्य सरकार बिहार में दिव्यांगजनों एवं बुजुर्गों के लिए मार्च 2025 से पहले 22 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन करेगी. इस योजना को परिवहन विभाग और समाज कल्याण विभाग की मदद से पूरा किया जायेगा, ताकि बिहार में दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इस बस सेवा में दोनों श्रेणी के व्यक्तियों के लिए सभी सुविधाएं रहेंगी. उनके अनुसार ही बस स्टॉप का भी निर्माण किया जाएगा. जहां से बुजुर्ग और दिव्यांगजन आराम से सफर कर सकें.
दूरी होगी कम
परिवहन विभाग के मुताबिक वर्तमान में लगातार नये-नये मार्गों पर बसों का परिचालन किया जा रहा है. जिससे शहर व गांव की दूरी कम होने के साथ लोगों को आने-जाने में सहूलियत हो रही है. दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए शहर व मार्ग का चयन होगा, ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ मिल सके.
इन जगहों से जुड़ेंगे
बसों का परिचालन शुरू होने के बाद इसे हॉस्पिटल, बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन से जोड़ा जायेगा. इन सभी स्थलों पर सफर के दौरान दिव्यांगजनों को काफी परेशानी होती है. इस कारण से इन सभी जगहों को जोड़ने का निर्णय भी लिया गया है. समाज कल्याण की विभागीय समीक्षा में बार-बार बुजुर्गों के लिए विशेष परिचालन शुरू करने पर चर्चा होती है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बरौनी-ग्वालियर स्पेशल कैंसिल, कई ट्रेनों का बदला रूट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें