देहरादून. देवभूमि उत्तराखंड में लगातार मौसम करवट ले रही है. आज कुछ पहाड़ी जिलों में बर्फबारी हो सकती है. जबकि राजधानी की कुछ इलाकों में बारिश की आशंका जताई जा रही है. वहीं बारिश और बर्फबारी से ठंड भी बढ़ सकती है.

जहां एक ओर पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर दोपहर में धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे ने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है. जिससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अखिल गढ़वाल सभा की नई कार्यकारिणी का गठन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

इसे भी पढ़ें- देहरादून में अंडरग्राउंड होंगी हाईटेंशन और बिजली लाइनें, बिजली चोरी पर लगेगी रोक

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बर्फबारी हो सकती है. जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. जबकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.