इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार तड़के 5:00 बजे पौष कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर स्वर्ण रथ पर सवार होकर बाबा रणजीत भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले। कड़ाके की ठंड के बीच हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने पहुंचे हैं। प्रभातफेरी के मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में स्वागत मंच लगाए गए थे।
पौष कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर से रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी सुबह पांच बजे निकाली गई। इस दौरान लाखों की संख्या में श्री रणजीत हनुमान के भक्त शामिल हुए। भव्य रथ पर सवार होकर में श्री रणजीत हनुमान भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई। सीसीटीवी कैमरा और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
बतादें कि, हर साल रणजीत अष्टमी के अवसर पर यहां चार दिन के महोत्सव की शुरुआत होती है। पहले दिन मंदिर पर जिला प्रशासन द्वारा ध्वज अर्पित किया जाता है। इसके बाद भजन संध्या और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. फिर यहां भगवान रणजीत हनुमान स्वर्ण रथ पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन के लिए निकलते हैं। निकलने वाली प्रभात फेरी में हर साल हजारों की संख्या में भक्त शामिल होते हैं। इस अवसर पर पूरे यात्रा मार्ग में सैकड़ों की तादाद में मंच लगाए जाते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक