लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास के चक्कर में कोई अपनी जान गंवा चुके हैं तो कोई लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो चुके हैं. इसके बावजूद लोग कोई सबक नहीं ले रहे. ताजा मामला बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र से आया है, जहां एक महिला को ठगी का शिकार बनाकर उससे डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है.

जानकारी के मुताबिक, ओडारसकरी गांव की महिला उमेश्वरी साहू को एक अज्ञात व्यक्ति ने झूठ का ऐसा मंत्र पढ़ाया कि महिला ने मौत की डर से अपने सारे जेवरात उस ठग को दे दिए. बाद में जब महिला को लगा कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उसने अर्जुन्दा थाने में शिकायत की.

दरअसल अज्ञात व्यक्ति ने महिला से कहा कि तुम्हारे ऊपर जादू टोना किया गया है. अगर तुम सोने का जेवरात पहनोगी तो मर जाओगी. इसके बाद वह व्यक्ति महिला के सारे जेवरात को लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया. इस मामले में एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा.