Gang War Video: हरियाणा (Haryana) के पंचकूला में ट्रिपल मर्डर (Panchkula Triple Murder) की सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां रेस्टोरेंट में चल रहा बर्थडे पार्टी (Birthday Party) गैंगवार में तब्दील हो गया। इसके बाज रेस्टोरेंट समेत पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा इलाका। गोलियों की जबतक आवाज शांत हुई, तबतक मामा-भांजा सहित 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में एक निया नाम की लड़की भी है। हरियाणा पुलिस (haryana police) मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंचकूला के पिंजौर स्थित होटल सल्तनत में बर्थडे पार्टी में देर रात करीब 2 बजे बर्थडे पार्टी चल रही थी। इसी दौरान अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो जाती है। इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में विक्की, विनीत और निया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मरने वाला विक्की अपराधी किस्म का है। इसी वजह से पुलिस को गैंगवार का शक लग रहा है। विक्की और विनीत दिल्ली का रहने वाला है जबकि लड़की निया हिसार की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक, मृतक विक्की और विनीत मामा-भांजा थे। दोनों दिल्ली के रहने वाले थे।
घटना के बाद से होटल का स्टाफ और मैनेजर फरार
वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। विक्की के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे। विक्की के खिलाफ पंचकूला के सेक्टर-20 थाने में एक मामला दर्ज है। पुलिस गैंगवार से जोड़कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। गोलीबारी की इस घटना के बाद से होटल का स्टाफ और मैनेजर फरार है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है।
करीब 15-16 राउंड चली गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विक्की, विनीत और निया अपनी गाड़ी में बैठे थ। तभी दूसरी गाड़ी में आए अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। करीब 15-16 राउंड गोलियां चली। गोली लगने से विक्की, विनीत और निया की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक