नैनीताल. जिम कॉर्बेट पार्क में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक हाथी का शव मिला. मामले की जानकारी मिलते ही वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा. बताया जा रहा है कि ‘गजराज’ को एक बाघ ने लगातार 3 दिनों तक दौड़ाया, जिससे वह थक गया और उसने दम तोड़ दिया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि यह पूरी घटना बिजरानी रेंज के सफारी मार्ग की है. इस मामले में टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि गश्त के दौरान हमारे स्टाफ ने एक बाघ को मृत हाथी के पीछे लगातार देखा जा रहा था, जिसका वीडियो स्टाफ ने बनाया था. रात में भी बाघ इस हाथी के पीछे था, जिससे यह हाथी थक हारकर नीचे गिर गया और इसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- ‘तेरे पति ने दूसरी शादी कर ली…’, पुलिस ने महिला को दिया 440 वोल्ट का झटका, सुनते ही पत्नी के छूटे पसीने
इसे भी पढ़ें- देवभूमि में कुदरत का बरपा कहरः हाइवे पर भरभराकर गिरा पहाड़, नजारा देख चीख पड़े लोग, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO
उन्होंने बताया कि बाघ हाथी को अपना निवाला बनाता, उससे पहले टीम मौके पर पहुंच गई थी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हाथी की उम्र की बात करें तो 20 से 25 वर्ष की है. फिलहाल, इस पूरे मामले में वन विभाग की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें