देहरादून. राजधानी से हाईकोर्ट में नौकरी और फर्जी नियुक्ति पत्र देने का मामला सामने आया है. शातिर ठगों ने एक महिला के बच्चों को जॉब दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये ऐंठ लिए. इधर, पुलिस ने महिला की शिकायत पर 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, पटेलनगर की रहने वाली किरण की कहना है कि उनके पिता जनार्दन भट्ट मोहाली में मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं. कोतवाली थाना क्षेत्र (देहरादून) में रहने वाले नरेंद्र चड्डा, उसकी पत्नी ज्योति, फकीर चड्डा और सरप्रीत संवासी ने उन्हें झांसा दिया कि उनके बेटे- बेटी और उसके भाई पंकज भट्ट को सरकारी नौकरी दिला सकते हैं. ठगों ने उनकी नौकरी पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में लगाने की बात कही और 15 लाख की डिमांड की.

इसे भी पढ़ें- देवभूमि में कुदरत का बरपा कहरः हाइवे पर भरभराकर गिरा पहाड़, नजारा देख चीख पड़े लोग, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO

इसे भी पढ़ें- ‘गजराज’ की मौत से वन अमले में हड़कंप: बाघ ने हाथी को इतना दौड़ाया कि चली गई जान, VIDEO VIRAL

उन्होंने ठगों को दो किस्त में पंद्रह लाख रुपये दिए. जब परिवार ने नौकरी से संबंधित दस्तावेज मांगे तो उन्हें एक फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया. पीड़ित परिवार ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें धमकियां दी. इसके बाद महिला थाने पहुंची और मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है.