कुंदन कुमार/पटना: आज पटना में भी केंद्र सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला का आयोजन किया गया. पटना के ऊर्जा स्टेडियम में नियुक्ति पत्र वितरण किया गया, जहां केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद रहे. देशभर में 45 स्थान पर नियुक्ति पत्र वितरण हुआ है. 71,000 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र रोजगार मेला में दिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्र दिया.
821 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
दरअसल, पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला. पटना में आयोजित रोजगार मेला में 821 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया.
’10 लाख रोजगार देने के लक्ष्य’
मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार 10 लाख रोजगार देने के लक्ष्य पर काम कर रही है, जिसके तहत नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. सरकार सिर्फ सरकारी नौकरी से रोजगार नहीं देती है. रोजगार के अवसर पैदा कर युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही है. देश के युवा आत्मनिर्भर हो रहे है. कई योजना चलाकर स्वरोजगार देने का भी काम केंद्र की सरकार कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: CM की यात्रा को लेकर मंत्री श्रवण कुमार का बयान, बोले- अगले मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार ही होंगे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें