Chhagan Bhujbal Meets CM Devendra Fadnavis: NCP के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल BJP ज्वाइन कर सकते है. डिप्टी सीएम अजित पवार को बड़ा झटका लग सकता है. छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) मंत्रिमंंडल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज चल रहे. इसी बीच उन्होंने CM देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुलाकात कर समाधान के लिए समय मांगा है. उन्होंने कहा कि मुझे 8-10 दिन का वक्त दीजिए, हम फिर मिलेंगे और तय करेंगे कि OBC और उनके नेताओं के कल्याण के लिए हम क्या कर सकते हैं. सीएम फडणवीस से मुलाकात के बात उनके BJP ज्वाइन करने के अटकलें लगाई जा रही है.
हाल ही में छगन भुजबल ने ये दावा किया था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें कैबिनेट में शामिल करना चाहते थे, लेकिन फैसला अजित पवार ने किया. 77 वर्षीय दिग्गज नेता छगन भुजबला महायुति के पिछली सरकार में मंत्री रहे लेकिन इस बार उन्हें कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है. इसी वजह से छगन भुजबल नाराज चल रहे है. मंत्रिमंडल से हटाए जाने को लेकर छगन भुजबल ने कहा, “मैं जानता हूं कि इस स्थिति से लोग परेशान हैं, सीएम देवेंद्र फडणवीस को इस बारे में पता है.”
भुजबल ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद भुजबल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर बातें हुई हैं. उन्होंने कहा, “मैं और मेरे चचेरे भाई समीर भुजबल देवेंद्र फडणवीस से मिले, हमने राजनीति और सामाजिक जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की है. उन्होंने हाल के कई विषयों में हमारी बातें सुनी.”
छगन भुजबल ने बताया, “सीएम फडणवीस ने माना कि महायुति की जीत में ओबीसी का वोट शेयर और उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण था. इसलिए उन्होंने भरोसा दिलाया कि हम ओबीसी समुदाय और उनके नेताओं का ख्याल रखेंगे.” फडणवीस ने मुझसे कहा कि 10-12 दिनों का वक्त दीजिए फिर आपसे मुलाकात करूंगा. फिर कोई सॉल्यूशन निकालेंगे.” अब ये कयास लगाए जा रही है कि क्या फडणवीस ने छगन भुजबल को सरकार में प्रतिनिधित्व देने का भरोसा दिया है.
Ola Electric का बड़ा ऐलान, 25 दिसंबर को देशभर में खुलेंगे 4 हजार नए ओला स्टोर्स
भुजबल ने बीतें दिनों कहा था कि सीपी में फैसले अजित पवार लेते हैं, जैसे बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना में एकनाथ शिंदे लेते हैं. भुजबल ने कहा, ‘मुझे मंत्री न बनाए जाने का कोई दुख नहीं, लेकिन जो व्यवहार मेरे साथ हुआ, उससे मैं आहत हूं.’
बता दे कि हाल ही में छगन भुजबल ने रविवार को महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से आए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक