विक्रम मिश्र, लखनऊ। भाजपा में विभिन्न पदों के लिए बड़ी संख्या में नामांकन ने चुनाव संचालकों की परेशानी बढ़ा दी है। बीजेपी के जिला और प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव अभी होना है। लेकिन उससे पहले मंडल अध्यक्ष के चुनाव में ही पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यही वजह है कि 15 दिसंबर की तारीख तय करने के बावजूद अब तक मंडल अध्यक्षों के नामों का ऐलान नहीं हो सका है। स्क्रीनिंग में वक़्त लगने के कारण 25 दिसंबर तक नामों का ऐलान होने की उम्मीद है।

READ MORE : कल देशभर में प्रदर्शन करेगी बसपा : मायावती का बड़ा ऐलान, बोली- कांग्रेस और भाजपा सबकी नीयत में खोट

अक्टूबर में शुरू हुई थी चुनाव प्रक्रिया

भाजपा संगठन चुनाव की प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू हो गई थी। सबसे पहले 1.62.204 बूथों पर अध्यक्ष का चुनाव हुआ। उसके बाद भाजपा संगठन की दृष्टि से 95 जिलों के 1,918 मंडलों में अध्यक्ष 15 दिसंबर तक चुनाव पूरा करने की तारीख तय की गई थी। नामांकन के लिए दिशा निर्देश दिए गए थे कि 35-45 साल के ऐसे युवा नामांकन कर सकते हैं, जो दो बार के सक्रिय सदस्य हों और उनकी छवि साफ-सुथरी हो। यह भी कहा गया था कि जिला स्तर से ही तीन-तीन नामों का पैनल तैयार करके प्रदेश को भेजा जाए।

READ MORE : पांचवीं बार प्रेग्नेंट हुईं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर: प्रेग्नेंसी किट सोशल मीडिया पर किया शेयर, सचिन से कहा- ‘तुम फिर पापा बनने वाले हो’

एक मंडल से 15-20 नामांकन

सभी मंडलों में नामांकन हो चुका है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी होने के कारण कार्यकर्ताओं में पदाधिकारी बनने के लिए काफी उत्सुकता है। ऐसे में काफी संख्या में दावेदारों ने नामांकन किया है। कई मंडल तो ऐसे है जहां 15-20 नामांकन हुए हैं। ऐसे में जिले के पदाधिकारियों को इनमें से तीन नामों को चुनना मुश्किल हो रहा है।