कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के ब्रू आदिवासियों को करोड़ो की सौगात दी है. इसे केंद्रीय पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐतिहासिक कदम बताया है. उनका कहना है कि ब्रू आदिवासियों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है. त्रिपुरा का यह जनजातीय समाज हमारे देश का वैभव है.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मैं मानता हूं कि यह जनजातीय समाज हमारे देश की पूंजी है. उत्तर-पूर्वी राज्यों की इस पूंजी को राष्ट्र पटल पर ही नहीं, बल्कि विश्व पटल पर ले जाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. इस लिहाज से ही यह कदम बढ़ाया गया है.

इसे भी पढ़ें- 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित: ग्वालियर में 330 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, सिंधिया बोले- 2025 तक 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

बता दें कि रविवार को अमित शाह ने त्रिपुरा में ब्रू आदिवासी समुदाय के सदस्यों के लिए आवास योजना, 5 हजार मासिक देने सहित 668 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है. ब्रू आदिवासियों के विकास के लिए 40 साल बाद उनका पुनर्वास इन योजना के जरिए किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- सांची का सोलर सिटी प्रोजेक्ट बना नगर परिषद की लापरवाही का शिकार, लाखों के ई-रिक्शा कबाड़ में खा रहे धूल, क्या होगी कार्रवाई या फाइलों में दबेगा ये मुद्दा?

वहीं सिंधिया ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए इलेक्शन कमिशन की स्वतंत्रता छीने जाने वाले सवाल पर जवाब देने से किनारा किया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m