कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में परिवहन आरक्षक रेड मामले में सियासत उबाल मार रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से ममाले की जांच ED से कराए जाने की मांग की है। डॉ गोविंद सिंह का आरोप है कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार अकेले सौरभ शर्मा के बस की बात नही है, इसमें अफसर और भाजपा के नेता शामिल हैं। वही डॉ. गोविंद सिंह के आरोपों पर भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ ने भी पलटवार किया है।
INDORE NEWS: फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का गुबार
डॉ गोविंद सिंह का कहना है कि, आज प्रदेश भर में भाजपा के भवन हर जिले में बन रहे हैं। नेताओं के अस्पताल बन रहे हैं, यह सब परिवहन घोटाला के रुपए का हिस्सा ही है। एक पुराना गीत हुआ करता था ‘मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती’ लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पर आज यह गाना सटीक बैठ रहा है क्योंकी भोपाल की धरती सोना-चांदी-नकदी उगल रही है। डॉ गोविंद सिंह ने सवाल खड़ा करते हुए यह भी कहा है कि, लोकायुक्त और जांच एजेंसी ने इतने बड़े भ्रष्टाचार को अब तक क्यों नहीं पकड़ा। प्रदेश के सभी RTO बेरियल बंद होने के बाद भी वहां वसूली चल रही है।
उन्होंने कहा, IT टीम के द्वारा बरामद की गई डायरी में बहुत से नाम हैं। उनको बेनकाब करने के साथ जल्द से जल्द सौरभ को गिरफ्तार करना चाहिए। यही वजह है कि अमित शाह से अनुरोध है कि, ED कांग्रेस नेताओं के पास बहुत जल्दी पहुंचती है, अब इस मामले की जांच भी ED को सौंप दीजिए। CM मोहन यादव से अनुरोध है की इसकी जांच कराई जाए।
वहीं भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ का कहना है कि जो भी इस घोटाले में शामिल है वह सभी सामने आ जाएंगे। भाजपा का स्वच्छ वातावरण में काम करने का तरीका है, भाजपा का कोई भी व्यक्ति उसमें नहीं दिखेगा। डॉक्टर गोविंद सिंह विपक्ष में हैं सलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं।
बतादें कि, एमपी के परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरभ शर्मा और उसके साथी चेतन गौर के घर लोकायुक्त के छापे के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है। दुबई से लौटने के बाद सौरभ शर्मा और उसके परिवार से जांच एजेंसियां पूछताछ करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक