कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अभी से तैयारियों में जुट गई हैं. राज्य के मुखिया नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी-अपनी राजनीतिक यात्रा पर निकले हुए हैं. इस बीच जदयू नेता और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना भी साधा है.
‘वाल्मीकि नगर को कहा जाता था मिनी चंबल’
नीरज कुमार ने कहा कि, नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकले हैं. वहीं, तेजस्वी यादव उम्मीदवार खोजो यात्रा पर हैं. यही अंतर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में है. उन्होंने कहा कि, लालू यादव के राज में मिनी चंबल वाल्मीकि नगर को कहा जाता था, जितनी लालू प्रसाद यादव की अवैध संपत्ति है, उतना का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मुख्यमंत्री ने दे दिया है. बिहार का स्विट्जरलैंड है. वहां की तकदीर और तस्वीर नीतीश कुमार ने बदल दी.
‘तेजस्वी को शून्य पर आउट कर देंगे’
वही तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार की यात्रा को अंतिम यात्रा कहने पर नीरज कुमार ने कहा कि, नीतीश कुमार तेजस्वी को शून्य पर आउट कर देंगे. तेजस्वी यादव कोई भविष्यवक्ता नहीं है. वही रात में 10 बजे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 10 बजे रात में मिलने जाते हैं और उसके बाद घर चले जाते हैं. कभी नॉर्मलाइजेशन के नाम पर कभी तिथि बढाने के नाम पर तो कभी परीक्षा कैंसिल के नाम पर यह विद्यार्थियों को भ्रमित करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजधानी पटना में लगा रोजगार मेला, 821 को दिये गये नियुक्ति पत्र
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें