कुंदन कुमार/पटना: बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (STF) अमृत लाल ने बिहार पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर नक्सलियों से संबंधित जानकारी दी, जहां उन्होंने कहा कि विशेष नक्सलियों के खिलाफ बिहार पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई, तैयारी, नक्सली घटनाओं में हो रही कमी एवं नक्सली क्षेत्रों में जन कल्याण के लिए की जा रही कार्रवाई की जा रही है. 

‘नाम मात्र के रह गए हैं नक्सली’ 

आगे उन्होंने कहा कि अब उत्तर बिहार में नक्सली नाम मात्र के रह गए हैं, लेकिन अभी भी दक्षिण बिहार के 5 जिले मुंगेर जमुई लखीसराय, गया एवं औरंगाबाद में अभी भी नक्सली पांव पसारे हुए हैं, जिन्हें जल्द खत्म कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश के प्रगति यात्रा पर मंत्री अशोक चौधरी का बयान, कहा- ‘राजनीति में सबको यात्रा करने का हक है’