MPPEB Group 5 Recruitment 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 5 भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 13 जनवरी 2025 तक पूर्ण की जा सकेगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को अप्लाई चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर करना होगा। बोर्ड ने कुल 1,170 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों में स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, ओटी टेक्नीशियन सहित विभिन्न पैरामेडिकल के पद शामिल है।  

जानें क्या है आवेदन की योग्यता?

इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। वहीं कैंडिडेट्स के पास संबंधित पद के लिए डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है। आवेदकों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। 

जानें कितनी है इसके लिए आवेदन फीस?

जनरल कैटेगरी के आवेदकों को 500 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 250 रुपए निर्धारित किया गया है। 

अभ्यर्थी कैसे करे अप्लाई 

MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं। 
होम पेज पर दिए गए ग्रुप 5 भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करें। 
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें। 
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें। 

कैसे होगा चयन?

परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जाएगी। एग्जाम दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m