Penny Stock Investment: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन आज यानी सोमवार को कारोबार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई है. आज के शुरुआती सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

वहीं, मशहूर टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के शेयरों में 10 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह इस शेयर ने अपने शेयरों को प्रेफरेंशियल बेसिस पर बेचा था, जिसमें जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी कंपनी में अपना निवेश बढ़ाया है, जिसके बाद आज शेयरों में तेजी देखने को मिली है.

शेयरों में 10 प्रतिशत की तेजी

बालाजी टेलीफिल्म्स के शेयरों ने सोमवार को 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 88.29 रुपये के स्तर पर अपना इंट्राडे हाई बनाया था, जबकि शुक्रवार को यह पेनी स्टॉक 79.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

बालाजी टेलीफिल्म्स के शेयरों का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 143.70 रुपए है, जबकि 52-सप्ताह का न्यूनतम स्तर 54.35 रुपए है. इस फिल्म निर्माण कंपनी की बाजार पूंजी 872.13 करोड़ रुपए है.

प्रेफरेंशियल के जरिए जुटाए 131 करोड़ रुपए

कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 73.17 रुपये के शेयर मूल्य पर प्रेफरेंशियल आधार पर 1 करोड़ 78 लाख 59 हजार 776 इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी, जिसके जरिए कंपनी ने 131 करोड़ रुपए जुटाए. कंपनी ने मशहूर फिल्म निर्माता एकता कपूर समेत कुल 8 निवेशकों का चयन किया था.

एकता कपूर ने बढ़ाई हिस्सेदारी

कंपनी ने आगे कहा कि प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए एकता कपूर ने 34 लाख 16 हजार 700 शेयर्स खरीदे हैं, जिनकी कीमत 25 करोड़ रुपए है. यह कुल इश्यू का 19.1 प्रतिशत  है. इसके बाद इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 18.16 प्रतिशत से बढ़कर 18.30 प्रतिशत हो जाएगी.

आपको बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान इस पेनी स्टॉक में 40 प्रतिशत तक की तेजी आई है, जबकि 6 महीने में निवेशकों को करीब 25 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है. इसके अलावा एक साल के दौरान इस शेयर में सिर्फ 10 प्रतिशत की तेजी आई है.