कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर की याद में एक नई पहल की है। मंत्री ने सोमवार को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने पाताली हनुमान से कांच मील तक ग्रीन कारीडोर बनाने के अभियान की शुरुआत की है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खुद सड़क की धूल, मिट्टी और कचरा साफ करने के साथ-साथ पेड़ों पर जमी धूल की भी सफाई की है। मंत्री तोमर ने कहा कि खराब आबोहवा (लंग्स इंफेक्शन, फेफड़ों के संक्रमण) के चलते उनके बड़े भाई साहब देवेंद्र सिंह तोमर का निधन हुआ था। इस तरह की बीमारियां जन्म न लें, इसके लिए वो हर संभव प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें: 52KG गोल्ड और 10 करोड़ कैश कांड : पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अफसरों-नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, बीजेपी ने किया पलटवार
इसी के तहत उन्होंने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त कर हरा-भरा शहर बनाने का संकल्प लिया। इस संकल्प के लिए ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को पाताली हनुमान मंदिर से अभियान की शुरुआत की है। शहर की सड़क की धूल-मिट्टी के साथ-साथ पेड़ों पर जमी धूल खुद ही साफ की। इस दौरान उन्होंने रहवासियों और दुकानदारों से भी सहयोग की अपील की है।
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने ब्रू आदिवासियों को दी करोड़ों की सौगात, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया ऐतिहासिक कदम, जानिए और क्या कहा?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक