गोंडा। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे गोंडा जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। जहां, वो पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे के घर पहुंचे और उनके माता पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने पीलीभीत एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान दिया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि यूपी सीएम के राज में एनकाउंटर होना सामान्य बात है। इस घटना के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है।
READ MORE : 51 साल की प्रेमिका, 18 साल का प्रेमी: 4 बच्चों की मां 33 साल छोटे आशिक को लेकर हुई फरार, पुलिस ने पकड़ा तो…
सीएम के राज्य में एनकाउंटर सामान्य बात
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि यूपी में रोजाना एनकाउंटर हो रहा है। यहां एनकाउंटर दो प्रकार के हो रहे है। पुलिस भी घायल हो रही है और आरोपी भी जख्मी हो रहे है। लेकिन इनका एनकाउंटर ऐसा है जो आमने-सामने नहीं होता है। पुलिस को कुछ नहीं होता है, पर आरोपी के हाथ पैर में गोली लग जाती है। मैं एनकाउंटर को दवा नहीं मानता हूं। अपराधी को कानूनी तरीके से सजा दी जाए। इस प्रकार किसी के हाथ पैर तोड़ना या उन्हें गोली मार देना सही तरीका नहीं है।
मोहन भागवत का बयान सही
मोहन भागवत के बयान को उन्होंने सही बताया और कहा कि भारत में हर वर्ग और समुदाय के लोग रहते है। अगर वैमनस्यता फैलाई जाएगी तो दिक्कत होगी। देश विकास में बाधा उत्पन्न होगा। भाजपा दो समुदायों के बीच दूरी बढ़ाने का काम कर रही है। राजनीतिक लाभ के लिए बीजेपी सर्वे करा रही है। वहीं बाबा साहेब अंबेडकर पर गृह मंत्री के टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि PDA के लोग बाबा साहब को भगवान मानते है। उनके लिए इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक