हस्तरेखा शास्त्र में पैरों के तलवों में कई ऐसे चिन्ह छुपे हुए हैं, जो व्यक्ति के जीवन में राजयोग के आने का संकेत देते हैं. आइए जानें किसी भी व्यक्ति के पैरों के तलवों को देखकर उसके बारे में क्या पता लगाया जा सकता है.

1. जिन लोगों के तलवे भरे हुए, लाल और कोमल होते हैं, उन्हें जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. ऐसे लोग जो भी काम करते हैं उन्हें लाभ ही लाभ होता है. इसके अलावा ये पैसे कमाने के तरीके भी अच्छे से जानते हैं.

2.जिन लोगों के पैरों के तलवों पर चक्र का निशान होता है उनकी कुंडली में राजयोग होता है. ऐसे लोग देर से ही सही, अपने जीवन में सभी सुख-सुविधाओं और विलासिता का आनंद लेते हैं. उनके पास आलीशान बंगले, कार आदि सभी सुविधाएं हैं.

3.जिन लोगों के पैरों में धनुष या शंख का निशान होता है वे रातों-रात तरक्की करते हैं. इसका मतलब है कि शुरुआत में इन लोगों को अपनी मेहनत का ज्यादा फल नहीं मिलता है, लेकिन अचानक रातों-रात इनकी किस्मत चमक जाती है.

4.जिन लोगों के तलवों पर मछली, घोड़ा, पर्वत का चिन्ह होता है वे जीवन में उच्च पद प्राप्त करते हैं. यहां लोगों को जीवन में काफी सम्मान भी मिलता है. साथ ही पैसा कमाने में भी सक्षम हैं. ऐसे लोग रचनात्मक ऊर्जा से भरपूर होते हैं.

5.अगर नीचे की ओर रथ का निशान हो तो यह भी बहुत भाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लोग बिजनेस में खूब नाम कमाते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि ऐसे लोग सफल बिजनेसमैन बनने के गुण लेकर पैदा होते हैं. थोड़ी सी मेहनत से ही ये बिजनेस में खूब नाम कमा लेते हैं.