Bettiah News: बेतिया के सरकारी स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक प्रिंसिपल से बहस करता हुआ नजर आ रहा है। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरु हो जाती है।

जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच पहले हाजिरी को लेकर बहस होती है, लेकिन, इस बहस का बगल में बैठे दूसरे शिक्षक ने वीडियो बना लिया। इसपर दोनों आपस में भिड़ गए, अब यह वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रही है।

फर्जी हाजरी को लेकर मारपीट

पूरा मामला बेतिया के मझौलिया प्रखंड के राजकीय इंटर हरगुन उच्च विद्यालय, सरिसवा का बताया जा रहा है। वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। हालांकि, शनिवार को जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्कूल पहुंच जांच की है। प्रिंसिपल के पास मौजूद टीचर ने आरोप लगाया है कि, कुछ शिक्षक स्कूल समय से पहले बाहर ही ऑनलाइन हाजिरी बना लेते हैं। स्कूल देर से पहुंचते हैं। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ। शिक्षक देरी से पहुंचे और रजिस्टर में बैक डेट में हाजिरी दर्ज करने की कोशिश कर रहे थे।

प्रिंसिपल शशि भूषण ने जब इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई। विवाद के दौरान शिक्षक शशि रंजन ने बहस और झगड़े का वीडियो रिकॉर्ड किया। इस बीच मामला गरम हो गया और धक्का-मुक्की होने लगी। अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया।

ये भी पढ़ें- आरा में प्राइवेट शिक्षक की गोली मारकर हत्या, केस में सुलह से इंकार करने पर घटना को दिया गया अंजाम