Bengaluru Car Accident: कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सॉफ्टवेयर कंपनी के CEO सहित 6 लाेगों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (National Highways 48) में भारी कंटेनर (Container) लग्जरी वाेल्वो (Volvo) कार पर पलट गया. हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई. इस सड़क हादसे की CCTV वीडियो सामने आया है. VIDEO में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक डिवाइडर से टकराता है और कंटेनर पीछे आ रही कार के ऊपर गिर जाता है.

परभणी हिंसा: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार काे घेरा, CM फडणवीस को बताया सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या का जिम्मेदार

यादगार बना साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान का तीसरा ODI मुकाबला: LIVE मैच के बीच स्टेडियम में हुआ बच्चे का जन्म, इधर कपल ने की सगाई

शनिवार 21 दिसंबर को बेंगलुरु के नेलमंगला राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें IAST सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स के सीईओ Chandram Yegapagol सहित परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. एक भारी कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी लग्जरी वोल्वो कार पर पलट गया. कार में सवार सभी 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे में सीईओ के परिवार के 2 बच्चे भी मारे गए हैं.

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर हमले का सीएम रेवंत रेड्डी से निकला कनेक्शन!, आरोपियों के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीरें वायरल, कांग्रेस को देनी पड़ी सफाई

दरअसल एक Eicher ट्रक काफी भारी एल्युमिनियम पिलर्स को लादकर रास्ते पर जा रहा था. तभी इस ट्रक के सामने अचानक ही एक कार ने ब्रेक लगा दिए. उस गाड़ी को टक्कर न लग जाए इसलिए उस कार को बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने स्टीयरिंग व्हील घुमा दिया. ट्रक ड्राइवर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बड़े वाहन को अचानक से ब्रेक लगाकर रोकना मुश्किल होता है, इसलिए उसने ट्रक का स्टीयरिंग दाहिने साइड घुमा दिया. ट्रक ड्राइवर का नाम झारखंड निवासी आरिफ बताया जा रहा है.

संसद धक्का-मुक्की मामला: दिल्ली पुलिस ने CCTV फुटेज के लिए स्पीकर से मांगी इजाजत, घायल सांसदो का बयान लेकर री-क्रिएट करेगी सीन

40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी ट्रक

ड्राइवर ने बताया कि ट्रक करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी. स्टीयरिंग व्हील घुमाते ट्रक डिवाइडर में जाकर टकराया और सामने से आ रही वोल्वो कार के ऊपर जा गिरा. इस हादसे में वोल्वो की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ये पूरा हादसा वहां लगे CCTV कैमरा भी रिकॉर्ड हुआ है. वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच जुट गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m