शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का आह्वान किया. बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम गार्डन से सभा कर मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करने निकले हैं. मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ते कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिससे प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई.

युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव कानून व्यवस्था और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रही है. इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कर रहे हैं.

इन बिंदुओं को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन

युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव प्रदेश में बढ़ते अपराध, बढ़ते नशे के व्यापार, बढ़ती महंगी बिजली दरें, युवाओं को रोजगार से वंचित रखना, प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही वादा खिलाफी, 33,000 शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादे समेत ₹500 के गैस सिलेंडर के वादे से वादा खिलाफी को लेकर कर रही है.

इस प्रदर्शन के दौरान कबीरधाम जिले के युवा कांग्रेस नेता तुकाराम चन्द्रवंशी ने कहा कि यह एक वर्ष छत्तीसगढ़वासियों के लिए काफी दुखद और चिंताजनक रहा है. प्रदेश में लगातार बढ़ते आपराधिक मामले, नशे के व्यापार में बढ़ोतरी, किसानों से की गई वादाखिलाफी, धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था, सरकारी नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादे, बढ़ती महंगी बिजली सहित दर्जनों मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव रायपुर में किया गया. चन्द्रवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने घोषणा की थी कि 72 घंटे में किसानों के खाते में पैसा आएगा, लेकिन जो लोग 14 नवंबर से धान बेच चुके हैं, उनके खाते में अब तक रकम नहीं आई है. जो रकम आ रही है, वह एकमुश्त 3100 रुपये नहीं है, बल्कि किसानों के खातों में केवल 2300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से राशि का भुगतान किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि विष्णुदेव सरकार की पोल खुल चुकी है और प्रदेश के किसान आने वाले चुनाव में इन्हें सबक सिखाएंगे. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा केवल धर्म और जाति की राजनीति कर रही है. लोगों को एक-दूसरे से लड़ाकर अपना उल्लू सीधा कर रही है. देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी भाजपा की इसी रणनीति का हिस्सा है. लेकिन अब लोग भाजपा की इन चालों को समझने लगे हैं और आने वाले वक्त में भाजपा को सबक सिखाएंगे.