Rahul Gandhi Visit Parbhani: महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभणी हिंसा मामले में राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या के लिए सीएम देवेंन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि ये 100 फीसदी बताता है कि मौत पुलिस (Police) हिरासत में रहने के दौरान हुई है. राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि इस हिंसा के लिए महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस जिम्मेदार हैं.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी दौरे पर रहे. उन्होंने महाराष्ट्र में हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला किया. परभणी का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने कहा, “मैंने परिवार और मारे गए और पीटे गए लोगों से मुलाकात की है. उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो, तस्वीरें दिखाईं. यह बताता है कि मौत 100 फीसदी हिरासत में रहने के दौरान हुई है. उसकी हत्या की गई है और मुख्यमंत्री ने पुलिस को संदेश देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला. इस युवक की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा कर रहा था.”
दिल्ली HC ने पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत की खारिज, कहा- पूरे समाज के साथ खिलवाड़..
राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि इस हिंसा के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस जिम्मेदार हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस मामले का तुरंत समाधान हो और जिन्होंने ऐसा किया है उन्हें सजा मिले. राहुल गांधी ने आगे कहा, “आरएसएस की विचारधारा संविधान को नष्ट करने की है. कोई राजनीति नहीं हो रही है… विचारधारा जिम्मेदार है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है इसलिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनकी हत्या की है वे जिम्मेदार हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.”
सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
बीड के मसाजोग गांव के प्रधान संतोष देशमुख की हत्या और परभणी में पुलिस हिरासत में मरने वाले दलित लॉ छात्र की घटना को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि बीड में सरपंच की हत्या की दोहरी जांच कराई जाएगी और आरोपियों पर मकोका (MCOCA) के तहत कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने दोनों की मौत पर 10 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक