आदित्य मिश्रा, मुसाफिरखाना (अमेठी). औरंगाबाद गांव में स्थित 120 साल पुराने पंच शिखर शिव मंदिर पर कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. आज सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम प्रीति तिवारी को ज्ञापन सौंपकर मंदिर को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की.
ग्रामीणों का आरोप है कि विशेष समुदाय के लोगों ने बीते 20 सालों से मंदिर पर कब्जा कर रखा है और पूजा-पाठ पर रोक लगा दी है. उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के पुजारी को धमकाकर गांव से पलायन करने पर मजबूर कर दिया गया, जिससे धार्मिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें- बहू को देख ससुर की नीयत डोली ! बेटे की गैरमौजूदगी में कर दिया कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में एसडीएम प्रीति तिवारी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- प्रदर्शन के दौरान दलित महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी : महिला संगठन ने होम गार्ड के खिलाफ खोला मोर्चा, बोली- कार्रवाई करो नहीं तो
वहीं भाजपा जिला मंत्री अतुल सिंह ने कहा कि यह न केवल एक धार्मिक मुद्दा है, बल्कि हिंदू समाज की आस्था का सवाल है. प्रशासन को तत्काल कार्रवाई कर ग्रामीणों को न्याय दिलाना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें