कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एजाज अहमद ने सीएम नीतीश से पूछा है कि जब बिहार में 20 सालों में प्रगति के कार्य कहीं दिख नहीं रहा है, जहां पुल-पुलिया गिर रहे हैं, भ्रष्टाचार को सदाचार और शिष्टाचार का रूप दे दिया गया है. महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. बिहार में सरकार का इकबाल पूरी तरह से समाप्त हो गया है.
‘सभी मामलों में बिहार पूरी तरह फिसड्डी’
एजाज अहमद ने कहा कि, शासन और प्रशासन पर से सरकार की पकड़ समाप्त हो गई है. साथ ही महंगाई बढ़ रही है और नीति आयोग की रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है की बिहार विकास के सूचकांक के मामले में सबसे फिसड्डी राज है. चाहे चिकित्सा का क्षेत्र हो ,शिक्षा का क्षेत्र हो या बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र हो सभी मामलों में बिहार पूरी तरह से फिसड्डी है.
‘चेहरा चमकाने के लिए यात्रा’
राजद प्रवक्ता ने कहा कि, इसके बाद भी किस प्रगति को दिखाने और देखने के लिए मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा कर रहे हैं. यह समझ से परे है. जहां प्रगति नहीं हुई है. वहां पर प्रगति यात्रा सिर्फ 226 करोड़ जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने का एक तरीका है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना चेहरा चमकाने के उद्देश्य को लेकर यात्रा पर निकले हैं.
ये भी पढ़ें- अखाड़े का मैदान बना सरकारी स्कूल, बेतिया में फर्जी हाजरी बनाने को लेकर आपस में भिड़े प्रिंसिपल और शिक्षक, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें