आदित्य मिश्रा, अमेठी. यूपी में गुंडाराज चल रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि अमेठी में आज सोमवार को दबंगों ने बीच सड़क एक शख्स को लाठी-डंडे बेदम पीटा और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए. पिटाई के बाद वो मौके से फरार हो गए. इधर, गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि पूरी घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर चौराहे के पास की है. जहां भौसिंहपुर गांव के रहने वाले राजू सिंह पर बाइक सवार दबंगों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में राजू को गंभीर चोटें आई और उनका एक हाथ और एक पैर टूट गया है. इधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- 120 साल पुराने शिव मंदिर पर विशेष समुदाय का कब्जा! ग्रामीण बोले- पूजा-पाठ पर लगाया प्रतिबंध, अब SDM से की ये मांग

हालांकि, अभी तक मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस मामले में एसएचओ अमेठी बृजेश सिंह ने कहा कि घटना संज्ञान में है. अभी तहरीर नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षो में मारपीट का कोई पुराने विवाद की बात सामने आई है.

इसे भी पढ़ें- दोस्ती, दुष्कर्म और धोखा : खुद को RAW एजेंट बताकर NRI लड़की को फंसाया, फिर किया रेप, दोस्तों से भी कराया, दूसरों को Video भेजने का भी आरोप