पंजाब में लगातार बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए सरकार ने अब स्कूल में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। बच्चों को ठंड में किसी भी तरह की तकलीफ ना हो इस उद्देश्य से यहां पर छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। कल से ही स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी शुरू हो जाएगी।

अब पंजाब के स्कूलों में कल 24 दिसंबर से छुट्टियां शुरू होने जा रही हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से पहले ही आदेश जारी किये जा चुके हैं।

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रहेगा। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। सरकार ने यह निर्णय बच्चों को ठंड के बढ़ते प्रभाव से बचाने और यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया है।