धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में अजीबों-गरीब मामला सामने आया। यहां एक ऐसा स्कूल है जहां शिक्षक कभी पढ़ाने नहीं आते हैं। बल्कि शिक्षकों ने प्राइवेट शिक्षिकाएं रखी हुईं हैं। जो यहां बच्चों को पढ़ाती हैं।
गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, जांच में जुटी पुलिस
मामला भिंड जिले के गोहद विधानसभा का है। जहां आनंदपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब बीआरसी ने स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। गांव की दो महिलाएं बच्चों को पढ़ाती हुईं मिलीं। बच्चों ने बताया कि शिक्षक कभी स्कूल नहीं आते और पूरी पढ़ाई इन महिलाओं के भरोसे ही चल रही है।
वहीं ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, विद्यालय में ना तो नियमित शिक्षक पढ़ाने आते हैं और ना ही मध्याह्न भोजन की व्यवस्था होती है। बच्चों को न तो यूनिफॉर्म दी जाती है, न ही पढ़ाई के लिए जरूरी किताबें और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि शिक्षक अपने स्थान पर प्राइवेट शिक्षिकाओं को नियुक्त कर उनकी मदद से स्कूल चला रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार जहां शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की बात करती है, वहीं भिंड जिले के इस स्कूल में शिक्षा की स्थिति बेहद दयनीय है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक