Fastest century in IPL: हम आपके लिए आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं, जबकि भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान इखलौते ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने सबसे तेज शतक जमाने की सूची में जगह बनाई है.

Fastest century in IPL : आईपीएल दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग है, जिसमें कई बल्लेबाजों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं. इस लीग का 18वां सीजन अगले साल होना है, जिसके लिए मेगा ऑक्शन होना है. सभी टीमों ने नीलामी के जरिए अपने स्क्वाड तैयार कर लिए हैं. अगले सीजन में फैंस को चौके-छक्कों की बारिश भी देखने को मिलेगी. इससे पहले यहां हम आपको आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने वाले 7 खिलाड़ियों की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्होंने गेंदबाजों में खौफ भर दिया था.

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

  1. क्रिस गेल (30 गेंद)

मैच: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया
सीजन- 2013
पारी- 175*(66 गेंद)

क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 30 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक वाला रिकॉर्ड है. उनकी इस पारी में 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे.

  1. यूसुफ पठान (37 गेंद)

मैच: राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस
सीजन:  2010
पारी: 100(37 गेंद)

यूसुफ पठान ने 37 गेंदों में शतक ठोककर दूसरा स्थान हासिल किया है. यह आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है.

  1. डेविड मिलर (38 गेंद)

मैच: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
सीजन: 2013
पारी: 101*(38 गेंद)
साउथ अफ्रीका के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए 38 गेंदों में शतक जमाया और मैच को अकेले दम पर जीता था.

  1. ट्रेविस हेड (39 गेंद)

मैच: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
सीजन: 2024
पारी: 102(39 गेंद)

बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलिया बैटर ट्रेविस हेड ने 39 गेंदों में आरसीबी के लिए शतक जड़ा और अपनी टीम के लिए एक यादगार पारी खेली थी.

  1. विल जैक्स (41 गेंद)

मैच: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस
सीजन: 2025
पारी: 100*(41 गेंद)
दाएं हाथ के इंग्लिश बैटर विल जैक्स ने गुजरात के खिलाफ 41 गेंदों में शतक जमाकर सबको चौंका दिया था. उन्होंने उस पारी में 10 छक्के जड़े थे.

  1. एडम गिलक्रिस्ट (42 गेंद)

मैच: डेक्कन चार्जर्स बनाम मुंबई इंडियंस
सीजन- 2008
पारी: 109*(42 गेंद)

ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने शुरुआती सीजन में ही तेज शतक जमाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था.

  1. एबी डिविलियर्स (43 गेंद)

मैच: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस
सीजन: 2016
पारी: 129*(43 गेंद)
मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर इस अफ्रीकी बैटर एबी डिविलियर्स ने 43 गेंदों में शानदार शतक जमाया था.
डिविलियर्स कई सालों तक आरसीबी के लिए खेले हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H