आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर. भाजपा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती (100वीं जयंती) 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी. इस दौरान जिले भर में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय बैठक में अटल जन्मशती को लेकर विस्तृत रुपरेखा तैयार की गई. बैठक के पहले कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर उनको याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि पार्टी 25 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी.

इस दौरान जनपद के 1900 से अधिक बूथों पर अटल स्मृति कार्यक्रम आयोजित होंगे. कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे. उनकी कविताओं का वाचन होगा. ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने अटल जी के साथ काम किया हो उन्हें सम्मानित किया जाएगा. अटल जन्मशती पर साल भर कार्यक्रम आयोजित होंगे. मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों पर पार्टी के झंडे और तख्ती लेकर 1-2 किलोमीटर लम्बी सुशासन यात्रा की जाएंगी. इसके बाद चौपाल आयोजित कर बाजपेयी और मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा होगी. 25 दिसम्बर को बारात घर में अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें : मोहन भागवत के बयान पर रामदेव बाबा के अलग बोल, कहा- पापियों को उनका फल मिलना ही चाहिए

सुशासन दिवस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 25 दिसम्बर को प्रातः 8.30 बजे होगा. जिसको सभी अपने-अपने घरों पर सुनेंगे. संचालन कार्यक्रम संयोजक सुनील वर्मा ने किया. भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि अटल जी की जन्मशती उनकी प्रसिद्ध कविता कदम मिलाकर चलना होगा पर केंद्रित की गई है.