सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा से बड़ी खबर सामने आई है। दिनदहाड़े सिटी थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के कार्यालय में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने 14 लाख 50 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया।

MP में कांग्रेस का कल पैदल मार्च: गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में प्रदर्शन, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार समेत दिग्गज नेता होंगे शामिल 

घटना कमल टॉकीज रोड स्थित साईं बाबा मंदिर के पास की है। प्रॉपर्टी कारोबारी मनोहर हवलानी अपने कार्यालय की गद्दी पर बैठे थे। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश कार्यालय में घुसे और कट्टे की नोक पर पैसे लूट लिए। लूटपाट के बाद बदमाशों ने व्यापारी को बाथरूम में बंद कर दिया और फरार हो गए।

BREAKING: 12 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत, सभी अस्पताल में भर्ती

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस को कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिले है, जिसमें लुटेरे बिना नंबर की दो बाइकों पर सवार होकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। डबरा सिटी थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, क्षेत्र में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m