जुबैर अंसारी, सुपौल. Supaul News: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 6 मार्च को जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बीरपुर पहुंचेंगे. जहां वे निर्माण हो रहे सरस्वती शीशु विद्या मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस बीच आज सोमवार (23 दिसंबर) को बिहार सरकार में मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचक तैयारियों का जायजा लिया.

नीरज सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नीरज कुमार सिंह ने कहा कि, सरस्वती शीशु विद्या मंदिर का उद्घाटन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के कर कमलों द्वारा किया जाएगा, जिसकी तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि, पिछले एक साल से तैयारी की जा रही है.

एक बीघा में होगा स्कूल का निर्माण

बता दें कि सुपौल में बन रहे इस विद्यालय का निर्माण करीब एक बीघा जमीन में किया गया है, जिसमें बच्चों के लिए खेल मैदान सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध होगा. उक्त कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ताओ मे गजब का उत्साह देखा जा रहा है. मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अभय कुमार जैन, राजेश सिंह, प्रमोद गुप्ता, जीवक्ष सिंह, मनीष कुमार सिंह,आदि भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- विवेक सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस ने सिर पर रखा था इनाम, पैसे के लिए कराई थी जिगरी दोस्त की हत्या