विंटर वेकेशन वर्क न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पंजाब के सैलानियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई है जिससे चलने से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी इससे भीड़ का दबाव भी काम होगा। खास बात यह है कि भारतीय रेलवे मुंबई सेंट्रल और अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
आपको बता दें यात्रियों के लिए यह स्पेशल ट्रेन 04661/62 नंबर से चलेगी, यह ट्रेन की अच्छी बात यह है कि यह दोनों तरफ से दो ट्रिप में चलेगी। यह ट्रेन 25 दिसंबर 2024 और 29 दिसंबर 2024 को सुबह 06:35 बजे अमृतसर से प्रस्थान करके अगले दिन शाम 5:45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

अमृतसर से रवाना होगी ट्रेन
इसके साथ ही वापसी में, आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04661 मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के लिए दिनांक 25.12.2024 और 29.12.2024 को रात 11:05 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करके एक दिन बाद सुबह 10:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।इस ट्रेन के चलने से लंबी दूरी का सफर तय करने वालों को बहुत ही राहत होगी।
- कदमकुआं वेंडिंग जोन को मिलेगी नई पहचान, बनेगा कम्युनिटी हॉल और पिंक जोन
- CM सिद्धारमैया ने राष्ट्रपति से पूछा- क्या आपको कन्नड़ आती है? द्रौपदी मुर्मू का जवाब सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हॉल, देखें वीडियो
- DUSU चुनाव में नया नियम: अब बॉन्ड की जगह हलफनामा और गारंटर प्रणाली लागू, अवैध पोस्टरों पर सख्ती
- शाम की जगह दोपहर में होगी गंगा आरती, इस वजह से बदला गया समय
- ‘लोकसभा के सीटों का हो परिसीमन’, पटना में उपेंद्र कुशवाहा ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन, जदयू को दे डाली ये नसीहत